बरपेटा, (mediasaheb.com) असम और पड़ोसी देश भूटान में दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से एक बार फिर से बरपेटा समेत निचले असम के जिलों में बाढ़ की आशंका उत्पन्न हो गई है।बरपेटा जिले की नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ने लगा है। इस बीच पड़ोसी देश भूटान के जलविद्यत प्रकल्प से पानी छोड़े जाने की खबर है।
बरपेटा जिला प्रशासन ने बुधवार को बताया कि भारतीय समयानुसार गुरुवार तड़के 2.30 बजे भूटान जलविद्युत प्रकल्प से अतिरिक्त पानी छोड़ेगा।इसके मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने बाढ़ की आशंका के मद्देनजर बुधवार को बजाली महकुमा के दो राजस्व चक्र के अलावा बरनगर, कलगछिया और बाघबर राजस्व चक्र से होकर बहने वाली मानाह और बेकी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतने के साथ ही रेड अलर्ट जारी किया गया है।भूटान ड्रूक ग्रीन पावर कार्पोरेशन द्वारा जारी सूचना के अनुसार बरपेटा जिला उपायुक्त मुनिंद्र शर्मा के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें संबंधित विभागों को सभी को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। कूरिशू बांध से आने वाले संभावित पानी के मद्देनजर पहुमारा, मानाह और बेकी नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को यथासंभव सुरक्षित इलाकों में जाने के लिए प्रशासन ने कदम उठाया है। संभावित डूब वाले इलाकों में प्रशासन लगातार माइक के जरिए चेतावनी जारी कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार से बरपेटा जिले के कई क्षेत्रों में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए। प्रभावित बजाली राजस्व चक्र इलाके में मंगलवार से राहत व बचाव कार्य में सेना की मदद ली जा रही है। बुधवार को बरनगर और कलगछिया राजस्व चक्र इलाके में सेना के अतिरिक्त बचाव दल को शामिल करने के लिए बरमा स्थित 9वीं जाट रेजिमेंट को आवश्यक पत्र जिला प्रशासन की ओर से प्रेषित किया गया है। एनडीआरएफ की दो अतिरिक्त टीम भी बाढ़ प्रभावित इलाके में अभियान चला रही है। (हि.स.) ।


