मुंबई, (mediasaheb.com) मीडिया की खबरों में ये खबर चर्चित नहीं हुई कि इन चुनावों में गोविंदा भी मैदान में हैं, लेकिन वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि कांग्रेस के प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं। पिछले दिनों गोविंदा ने राजस्थान का एक बड़ा दौरा किया, जहां अजमेर और बीकानेर से लेकर कई चुनावी क्षेत्रों में उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। दिलचस्प बात तो ये रही कि अजमेर में एक ही दिन जहां गोविंदा ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया, वहीं उसी दिन सनी देओल ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के लिए रोड शो में हिस्सा लिया।
अब चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि राजस्थान में कांग्रेस के लिए वोट मांगने वाले गोविंदा पंजाब जाने की तैयारियों में हैं, जहां वे गुरदासपुर में सनी देओल के लिए कैंपेन करेंगे। सूत्र बता रहे हैं कि गोविंदा का दौरा दो दिनों का रहेगा, जिसमें वे सनी के साथ गुरदासपुर में रोड शो में भी हिस्सा ले सकते हैं। कहा जा रहा है कि गोविंदा के लिए चुनाव प्रचार का कार्यक्रम अभी तैयार हो रहा है। दूसरी ओर, ये भी खबर मिल रही है कि शत्रुघ्न सिन्हा के प्रचार के लिए गोविंदा पटनासाहिब भी पंहुच सकते हैं। शत्रुघ्न सिन्हा के साथ गोविंदा के पुराने रिश्ते हैं। शत्रुघ्न सिन्हा की होम प्रोडक्शन फिल्म बिल्लू में गोविंदा ने काम किया था। राकेश रोशन की खुदगर्ज सहित कई फिल्मों में दोनों ने साथ काम किया है। (हि स)।