रायपुर (mediasaheb.com) वैश्विक महामारी कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर दिनांक-21.07.2020 को रायपुर स्थित जिला समाहरणालय के जिला पंचायत मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह (IAS) को पंजाब नेशनल बैंक के सामाजिक दायित्व निर्वहन (सीएसआर) गतिविधियों के तहत अंचल कार्यालय रायपुर के अंचल प्रबंधक एस.के.राणा (महा प्रबंधक) एवं मंडल कार्यालय रायपुर के मंडल प्रमुख मनमोहन लाल चांदना (उप महा प्रबंधक) द्वारा समाज के कमजोर एवं गरीब वर्ग हेतु मास्क एवं सैनिटाइजर प्रदान किया गया.
उक्त कार्यक्रम के दौरान रायपुर कलेक्ट्रेट शाखा के शाखा प्रबंधक राजीव कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहें. पंजाब नेशनल बैंक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सभी जिलों में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया एवं कोविद राहत सामग्री जिला प्रशासन को सोंपी गई. बैंक द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना प्रस्तावित है. इस मास्क एवं सैनिटाइजार वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया, साथ ही साथ लोगों से भी यह अपील किया गया कि वें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने एवं सदैव मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करें. (#thestates.news)

