रायपुर,(mediasheb.com) भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अशोक बजाज ने पंचायत चुनावों में ग्रामीण विकास को ठप करने का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा। श्री बजाज ने कहा कि पिछले एक साल के कुशासन तथा वादाखिलाफी से जनता त्रस्त है जिसकी वजह से कांग्रेस का जलाधार खिसक रहा है।
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्री बजाज ने कहा कि कर्जमाफी, धान खरीदी, शराब बन्दी, बेरोजगारी भत्ता आदि मुद्दों पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जिस तरह छलावा और सियासी नौटंकी की है, उससे गरीब-मजदूर, किसान, आदिवासी, महिलाएँ, युवा समेत सभी वर्ग के लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। श्री बजाज ने कहा कि नगरीय निकाय चुनावों के नतीजे बताते हैं कि भाजपा के सुराज को याद करके प्रदेश के मतदाताओं ने भाजपा पर अपना विश्वास व्यक्त किया है।
नगरीय निकाय चुनावों में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्साह को बढ़ाने का कार्य किया है। अब कार्यकर्ता दुगुने उत्साह के साथ प्रदेश सरकार की बदनीयती, कुनीतियों और विफल नेतृत्व क्षमता के बिन्दुओं पर ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करेंगे और पंचायत चुनावों में भाजपा की पूर्ण विजय के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्री बजाज ने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने अपने सालभर के कार्यकाल को सियासी नौटंकियों में जाया किया और प्रदेश के विकास और जनकल्याण का एक भी ऐसा काम नहीं किया कि वह उसे उपलब्धि के तौर पर गिना सके। किसानों की कर्जमाफी, धान खरीदी और शराबबन्दी में प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के चलते प्रदेश सरकार ने गांवों के किसानों और सभी वर्गों को ठगने का काम ही किया है और अब पंचायत चुनाव में ग्रामीण मतदाता कांग्रेस को कड़ा सबक सिखाने का पक्का मन बना चुके हैं।