कोलंबो, (mediasaheb.com) । श्रीलंका क्रिकेट ( SLC ) ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इससे पहले श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने टेस्ट श्रृंखला के लिए 22 खिलाड़ियों का चयन किया था, जिसके बाद इन 22 खिलाड़ियों में से 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। दिमुथ करुणारत्ने को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है।
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के निम्नलिखित 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है-
दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, कुसल जनिथ परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, अकिला धनंजय, लासिथ अंबुलदेनिया, सुरंगा लकमल, लाहिरु कुमारा, ओशदा फर्नांडो, लक्षण संदकन और विश्वा फर्नांडो।
श्रीलंकाई टीम पहले टेस्ट मैच में 14 अगस्त को गाले स्टेडियम में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। (हि.स.)