रायपुर(mediasaheb.com) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली केे निर्देशानुसार देशभर के न्यायालयों के साथ-साथ रायपुर जिला न्यायालय एवं जिले के अन्य सिविल न्यायालयों में 9 मार्च को प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस नेशनल लोक अदालत में लगभग 11 हजार से अधिक मामले सुनवाई हेतु रखे गए हैं, जिसमें विभिन्न सिविल मामले और राजीनामा योग्य आपराधिक मामले एवं प्री-लिटिगेशन मामलों को अंतिम रूप से निराकृत करने के उददेश्य से सुनवाई हेतु रखा गया है। इसमें लगभग 4 हजार 800 मामले न्यायालय के लंबित मामले हैं और 6 हजार 700 से अधिक प्रिलिटिगेशन मामलों को सुनवाई हेतु रखा गया है।
इस नेशनल लोक अदालत के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष श्री राम कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में लगातार तैयारियॉ की जा रही थी। सभी न्यायालयों द्वारा अपने न्यायालय में लंबित प्रकरणों में से लोक अदालत की सुनवाई हेतु प्रकरणों को चिन्हित कर इस बार की नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरण रखे जाने का प्रयास किया गया है। इस नेशनल लोक अदालत के लिये कुल 36 खंडपीठों का गठन किया गया है।
आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उमेश उपाध्याय ने बताया कि हर बार की तरह इस बार भी लोक अदालत की व्यापक तैयारियां की गई है। नवीन न्यायालय भवन में पक्षकारों हेतु निःशुल्क विधिक परामर्श केन्द्र बनाया जाएगा। साथ ही, पक्षकारों की मदद करने के लिये प्राधिकरण के पैरा लीगल वालिंटियर की टीम मौजूद रहेंगी।
इस अवसर नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय परिसर में नारायणा हास्पिटल देवेन्द्र नगर रायपुर के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाकर, सुबह 10.30 बजे से शाम 05 बजे तक लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें अस्थिरोग विशेषज्ञ एवं मेडीसिन विशेषज्ञ उपलब्ध रहेगंे। शिविर में सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के अतिरिक्त सिकलिंन जैसी बीमारियों की भी जांच की जाएगी। इसी प्रकार, श्री महावीर इंटर-कांटीनेंटल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें नेत्र परीक्षण कर लोागों को आवश्यकतानुसार निःशुल्क चश्मे प्रदान किये जाएंगे। प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला न्यायाधीश रामकुमार तिवारी के द्वारा इस लोक अदालत को सफल बनाने हेतु नियमित रूप से लगातार स्थापना के समस्त न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, बीमा कंपनी के अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली गई है। इस बार की लोक अदालत मेे भी बडी संख्या में मामलों के निराकरण का प्रयास किया जाएगा। प्राधिकरण ने इस अवसर पर आमजन से अपील की है कि वे आपसी राजीनामा पर आधारित इस लोक अदालत का भरपूर लाभ उठाये और अपने जीवन को विवाद हीन बनाए।