बिलासपुर,(mediasaheb.com) एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के परिवहन विभाग में कार्यालय अधीक्षक के
पद पर कार्यरत नेल्सन जतिन कुमार ने दिनांक 17.08.2019 से 22.08.2019 तक थाईलैण्ड के पटाया शहर में आयोजित आईटीएफ टेनिस टूर्नामेन्ट में भाग लिया।यह टेनिस प्रतियोगिता 3 प्लस, 40 प्लस, 45 प्लस, 50 प्लस, 55 प्लस, 60 प्लस, 65 प्लस व 70 प्लस आयु वर्ग के महिला तथा पुरूष दोनों के लिए आयोजित की गयी थी। इस पूरे प्रतियोगिता में 10 से अधिक देशों के 103 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। 45 प्लस आयुवर्ग में भारत के 5 खिलाड़ी,थाईलैंड, चेक गणराज्य, आस्ट्रेलिया व चाइना से एक-ंउचयएक तथा जापान से दो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 45 प्लस आयु वर्ग के एकल प्रतियोगिता में 5 देशों से तथा युगल में कुल 8 जोड़ियों ने भाग लिया।नेल्सन जतिन कुमार ने 45 प्लस आयुवर्ग में एकल व युगल प्रतियोगिता में भाग लिया। एकल प्रतियोगिता में नेल्सन जतिन कुमार को चैथी वरीयता दी गयी थी। नेल्सन ने प्रतियोगिता के एकल तथा युगल दोनों में सेमीफाइनल दौर तक स्थान बनाया। प्रतियोगिता के 45 प्लस के एकल मुकाबले के क्वार्टर फाईनल में नेल्सन ने जापान के कंजी इतोको 6-ंउचय4, 6-ंउचय1 से शिकस्त किया वहीं सेमीफाइनल में चेक-ंउचयगणराज्य के डेनिएल राज्स्क्य से 6-ंउचय2, 6-ंउचय1 से परास्त हुए।
नेल्सन जतिन कुमार चेन्नई के रामादास बालन के साथ युगल प्रतियोगिता में खेलते हुए क्वार्टर फाईनल में यूएसए के गेरार्ड व भारत के दिनेश शर्मा की जोड़ी को 6-ंउचय0, 6-ंउचय0 से शिकस्त दिया और सेमीफाईनल में जापान के कंजी इतो व शिन योदा के जोड़ी से 6-ंउचय0, 6-ंउचय0 से परास्त हुए। इस प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप 45 प्लस पुरूष वर्ग के एकल में नेल्सन जतीन की वरीयता विश्व में 410वीं व भारत में 5वीं वरीयता है। वहीं 45 प्लस पुरूष वर्ग के युगल में विश्व में 317वीं वरीयता व भारत में 9वीं वरीयता है।ज्ञात हो कि नेल्सन जतिन कुमार कोलइण्डिया अंतरकम्पनी प्रतियोगिता के पिछले कई वर्षों से एकल व युगल विजेता रहे हैं। नेल्सन जतिन कुमार के इस उपलब्धि पर खेलप्रेमियों, उनके परिचितों, एसईसीएल कर्मियों में हर्ष का माहौल है व सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना
की है ।