दिखी आश्चर्यजनक पेंटिंग-आर्ट
रायपुर,(media saheb.com) 12 जनवरी को ,गाँधी उद्यान में आयोजित तीन दिवसीय फूलो-फलो,सब्जियों के साथ पेंटिंग कला प्रदर्शनी जो सोमवार रात 9:00, बजे तक चलेगी, देश स्तर के इस आयोजन का लोगो को साल भर से इंतज़ार होता है, ये ऐग्ज़िबिशन साधारण आयोजन नहीं होता|यह विशेष तरह का आयोजन है, तरह-तरह के फूलो–फलो,सब्जियों,और पेंटिंग कलाकृतियों का एक बड़ा समावेश होता है, इस ऐग्ज़िबिशन से नेचर को समझने और जानने कि समझ मिलती है|
हम नेचर और कला से क्या प्राप्त कर सकते है ? , कैसे प्राप्त करना है ?, कहा से कैसे तैयार करना है? , कब ?,कहा?, अदि कि, जो कई अहम् जानकारिया नेचर द्वारा हमें मिलती है, जो हमे साधारणतः ज्ञात भी होता है| साथ ही साथ बागवानी और पेड़-पौधों कि जानकारी व उनकी देख-रेख कैसे करे, और कब-किस सीजन में क्या लगये व तैयार करे ?
अत्यधिक आकर्षण का केंद्र है :
फूलो में हैलिकोनिया, हैगिंग, जरबेरा जैसे फूल, साथ ही साथ सेब के रूप जैसी बिही नज़र आई गुलाबी मूली, पेंटिंग-आर्ट |ऐग्ज़िबिशन में विशेषतः अदभुत पेंटिंग आर्ट के रंगों की रौशनी देखने मिलती है जो देशभर में असाधारण मानिजाती है, अर्थात अदभुत कलाकृति देखने को मिली, जो आज साधारणतः नहीं मिलती है | इस पेंटिंग-आर्ट को महाराष्ट्र के गोंदिया कि सुश्री आकांक्षा दोनोड़े ने तैयार है, जो पेशे से आर्किटेक है, सुश्री आकांक्षा ने इस तरह कि कई पेंटिंगे बनाई जिन्हें देश भर से लोग बहुत पसंद करते है |पेंटिंग कि विशेषता यह है कि इसे , केनवस बोर्ड के ऊपर एक्रेलिक कलर्स का उपयोग किया गया और इसे नाइफ पेंटिंग कहा जाता है जो कि अत्यधिक आकर्षित कि| |
इस मौके पर शहर के श्री. प्रेम सिंह, महापौर प्रमोद दुबे , श्री. जुनेजा सहित अन्य साथीगण उपस्थित रहे|