रायपुर( mediasaheb.com) ) नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज रायपुर जिले के नौ नगरीय निकायों में उत्साह के साथ शांतिपूर्ण मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त अनंतिम आंकड़ों के अनुसार नगर निगम रायपुर में 58.34 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद आरंग में 80.26 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद तिल्दा नेवरा में 76.97 प्रतिशत, नगर पालिका परिषद गोबरा- नवापारा में 76.96 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी तरह नगर पंचायत माना कैम्प में 75.38 प्रतिशत, नगर पंचायत खरोरा में 84.37 प्रतिशत, नगर पंचायत अभनपुर में 81.89 प्रतिशत, नगर पंचायत कूंरा में 89.57 प्रतिशत मतदान हुआ। बीरगांव नगर निगम में आयोजित उप चुनाव में 71.87 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसके तहत नगर निगम रायपुर में 57.20 प्रतिशत पुरूष और 59.55 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। नगर पालिका परिषद आरंग में 78.32 प्रतिशत पुरूष और 82.15 प्रतिशत महिलाओं ने, नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा में 76.78 प्रतिशत पुरूष और 77.16 प्रतिशत महिलाओं ने, नगर पालिका परिषद गोबरा- नवापारा में 74.99 प्रतिशत पुरूष और 78.86 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया।
इसी तरह नगर पंचायत माना कैम्प में 74.62 प्रतिशत पुरूष और 76.16 प्रतिशत महिलाओं ने, नगर पंचायत खरोरा में 85.66 प्रतिशत पुरूष और 83.15 प्रतिशत महिलाओं ने, नगर पंचायत अभनपुर में 83.07 प्रतिशत पुरूष और 80.77 प्रतिशत महिलाओं ने, नगर पंचायत कूंरा में 91.02 प्रतिशत पुरूष और 88.17 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। बीरगांव नगर निगम में आयोजित उप चुनाव में 71.49 प्रतिशत पुरूष और 72.36 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। यह जानकारी अधतन आंकड़ों पर आधारित है और अंतिम जानकारी मिलने पर आंकड़ों में कुछ परिवर्तन संभव है।