रायपुर, (media saheb.com) नागरिक आपूर्ति निगम से संबंधित नान घोटाला को लेकर अलग अलग दायर की गई चारों याचिकाओं को उच्च न्यायालय की नियमित बेंच में भेज दिया गया है। शनिवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने इन चारों याचिकाओं को नियमित बेंच में भेजने का आदेश दिया। अब इस मामले में 26 फरवरी को सुनवाई होगी। उल्लेखनीय है कि इस मामले में कांग्रेस ने 36 हजार करोड रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है। इसे लेकर नान के दो दर्जन अधिकारियों के खिलाफ अपराध भी दर्ज किया गया है। जिसमें नान के तत्कालीन एमडी अनिल टुटेजा का नाम भी शामिल है। इस मामले में अपना नाम शामिल किए जाने को लेकर श्री टुटेजा ने हाई कोर्ट में पिटीशन लगाई है।
नान घोटाले को लेकर पूर्व भाजपाई वीरेंद्र पांडे, स्वयंसेवी संस्था हमर संगवारी एवं अधिवक्ता सुधीर श्रीवास्तव ने बिलासपुर उच्च न्यायालय में जनहित याचिकाएं दायर की थी। इन सभी याचिकाओं की सुनवाई उच्च न्यायालय में लंबे समय से चल रही थी। शनिवार को मुख्य न्यायाधीश की अनुपस्थिति में इस मामले की सुनवाई न्यायाधीश प्रशांत मिश्रा की एकल पीठ ने की। उन्होंने अपने आदेश में इन याचिकाओं को नियमित बेंच की ओर भेज दिया। 26 फरवरी को मुख्य न्यायाधीश की डबल बेंच में इन याचिकाओं की एक साथ सुनवाई होगी। (हि.स.)