बिलासपुर (mediasaheb.com) हाईकोर्ट में नान मामले को लेकर गुरुवार को सुनवाई हुई। सुनवाई इस बार विशेष थी, क्योंकि इसकी पैरवी करने के लिये राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम बिलासपुर पहुंचे थे । नान मामले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार की तरफ से पी चिदंबरम ने जो दलील दी ,उसका परिणाम यह हुआ कि अब इस मामले में आरके दुबे का बयान ऑडियो- वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ दर्ज किया जाएगा। इस पर हाईकोर्ट ने निर्देश दिए की बयान लेते वक्त आर के दुबे के वकील मौजूद रहेंगे।
आर के दुबे वही शख्स है, जिसके रिपोर्ट के आधार पर पूरा मामला स्थापित किया गया है, वहीं कोर्ट में सुनवाई के बाद पी चिदंबरम ने मीडिया से कोई बात नहीं की। सुनवाई के बारे में पूछे जाने पर पी चिदंबरम ने नो कमेंट कहते हुए इसे टाल दिया। हालांकि इस पूरे मामले में महेश जेठमलानी , धरमलाल कौशिक की ओर से मामले की सुनवाई में शामिल हुए थे, उन्होंने स्पष्ट किया कि मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी।
महेश जेठमलानी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोर्ट में पी चिदंबरम की दलील और फिर इनकी प्रक्रिया के बाद यह निर्णय लिया गया कि एसआईटी की किसी भी प्रकार की कार्रवाई पूर्वाग्रह से प्रेरित नहीं होगी। पूर्व वित्त मंत्री व सुप्रीम कोर्ट के वकील पी चिदंबरम दूसरी बार पैरवी करने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट पहुंचे हैं। इसके पहले वे एक उद्योगपति के आत्महत्या के प्रकरण में बहस के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट आए थे। हि.स.)।