राज्य सरकार करवा रही है एसआईटी जांच
रायपुर,(media saheb.com) नागरिक आपूर्ति निगम(नान) घोटाले की जांच मे जुटी केंद्र सरकार की एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने इस मामले के आरोपी आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला, अनिल टुटेजा के साथ 16 अन्य आरोपियों को नोटिस जारी कर दिया है। कुछ दिनों पहले ही ईडी ने मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरु की थी। इस मामले में राज्य सरकार ने एसआईटी जांच भी शुरु करवाई है। माना जा रहा है कि ईडी की जांच में मामले से जुड़े धनशोधऩ सबंधी साक्ष्य सामने आने की संभावना है। इससे पहले जब यह मामला सामने आया था तब जांच के दाैरान करीब तीन करोड़ रुपए बरामद किए गए थे।
ईडी की जांच पर भी सवाल
नान घोटाले की ईडी द्वारा की जा रही जांच को लेकर भी सवाल उठे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कह चुके हैं कि मामला सामने आने के करीब पांच साल बाद केंद्रीय एजेंसी ने यह जांच प्रारंभ की है। इससे पहले यह जांच क्यों शुरु नहीं की गई थी। उन्होंने ये भी कहा है कि यह जांच किसी को बचाने के लिए तो नहीं हो रही है। उल्लेखनीय है कि नान मामले में 16 में से 12 आरोपियोंं की जमानत हो चुकी है, एक आरोपी जेल में है तथा एक की मृत्यु हो चुकी है। मामले के आरोपी दो आईएएस अफसरों के खिलाफ राज्य सरकार की जांच एजेंसी ईओड्बुलु पहले ही चालान पेश कर चुकी है। इन दोनों आरोपियों सहित अन्य 16 आरोपियों को नोटिस दिए जाने की जानकारी ईडी के आधिकारिक सूत्रों ने दी और बताया की नोटिस के बाद सात दिन का समय दिया गया है।