भोपाल(mediasaheb.com) लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण काफी रोमांचक होता जा रहा है। भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने नाथूराम गोडसे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। लोकसभा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि नाथूराम गोडसे देशभक्त था, देशभक्त है और देशभक्त रहेगा। उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोगों अपने अंदर झांकना चाहिए।
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि ऐसे लोगों को इन चुनावों में जवाब दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कमल हासन के बयान का विरोध भी किया। भोपाल में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ पार्टी हिंदूवादी चेहरा उतारा है। बीते रविवार को मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने एक रैली के दौरान हिंदू आतंकवाद कहकर विवाद खड़ा कर दिया था। जिसमें उन्होंने नाथूराम गोडसे को देश का पहला हिंदू आतंकवादी बताया।