जिसमें सर्वश्रेष्ठ कौन होगा, किसको किसको अवार्ड हासिल होगा या फैसला आएगा ।
रायपुर, (mediasaheb.com) अवार्ड 2019 का आयोजन छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे आकर्षक प्रसिद्ध पत्रिका स्मार्ट सिनेमा द्वारा किया जा रहा है जिसमें इस बार अवार्ड 2019 में शामिल दर्जनभर फिल्मों को निर्णायक सदस्य आयोजक व फिल्म यूनिट के साथ देख कर निर्णय लेंगे ।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अवार्ड 2019 का आयोजन नवा रायपुर स्थित सौभाग्यम ऑडिटोरियम श्री सत्य साईं हॉस्पिटल नया रायपुर में दोपहर 1 बजे से किया जा रहा है जिसमें 34 विभिन्न कैटेगरी में अवार्ड दिया जाएगा स्मार्ट सिनेमा के एमडी पीएलएन लक्की ने आयोजन के संबंध में बताया कि अवार्ड समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है जिसमें विभिन्न डांस ग्रुप कलाकार और अपनी प्रस्तुति देंगे जिसके लिए रिहर्सल भी शुरू किया गया है।इस वर्ष छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत का स्मार्ट सिनेमा अवार्ड 2019 का आयोजन हम छालीवुड की सबसे चर्चित फिल्मी पत्रिका स्मार्ट सिनेमा के बैनर तले कर रहे हैं जिसमें पिछले साल2018 मैं रिलीज हुई नई फिल्मेंआई लव यू ,दबंग दरोगा , ,मोर जोड़ीदार,बंधन प्रीत के , प्रेम के बंधना , टू सोल्जर , राधे अंगूठा छाप ,पढ़ाई म जीरो तभो ले हीरो ,भाई बहन एक अटूट बंधन, फैमिली नंबर 1 ,प्रेम अमर है ,सुंदर मोर छत्तीसगढ़का नामांकन प्राप्त हुआ जिसमें जूरी सदस्य देखकर अपना निर्णय सर्वश्रेष्ठ को चुनकर लेंगे |