दंतेवाड़ा, (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार शाम नक्सलियों के एक के बाद एक पांच सीरियल बारूदी सुरंग विस्फोट में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया है। वहीं पांच जवानों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनमें चार जवानों को इलाज के लिए हेलीकाॅप्टर से रायपुर ले जाया गया है।
ब्लाॅस्ट के बाद पुलिस बल की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई और नक्सली भाग खड़े हुए। पुलिस के अनुसार अरनपुर थाना क्षेत्र के कोड़ोपारा एवं कमलपुर के मध्य सड़क निर्माण का काम चल रहा था, जिसकी सुरक्षा में सीआरपीएफ की 231 बटालियन तैनात थी। सोमवार को वापसी के दौरान जंगल में घात लगाए बैठे नक्सलियों ने एक के बाद एक पांच सीरियल बारूदी सुरंग विस्फोट कर दिया। इस धमाके में एक जवान शहीद हो गया और पांच जवान जख्मी हो गए।
बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि विस्फोट में घायल चार जवानों को रायपुर रिफर किया गया है। एक जवान का उपचार दंतेवाड़ा के स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। फिलहाल घायल जवानों के नामों की जानकारी अभी नहीं हो पाई है। हमले के बाद इलाके में गश्त तेज कर दी गई है।(हि.स.)।