जगदलपुर, (mediasaheb.com) नक्सलियों ने शुक्रवार को कांकेर जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के बारकोट मार्ग पर कई जगह पोस्टर चिपकाये हैं। पोस्टरों में लोगों को मतदान न करने की चेतावनी दी गई है। इस मार्ग पर कई जगह ऐसे बैनर और पोस्टर भी पड़े मिले हैं।
बैनर में पुलिस के सिविक एक्सशन कार्यक्रम का बहिष्कार कर जनताना सरकारों की स्थापना करने को कहा गया है। इसके अलावा वोट मांगने आए नेताओं को भगाने की बातें लिखी हुई हैं। (हि.स.)।