सुकमा, (media saheb.com) छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सलियों ने कोंटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंडा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच माडवी देवा की हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव कन्हैयागुड़ा के बीच रास्ते में फेंक नक्सली मौके से फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार माडवी देवा कल अपने गृहग्राम बटेर गया था। शाम को जब वह वापस लौट रहा था। इस दौरान नक्सलियों ने मौका पाकर उसकी हत्या कर दी। इससे पहले भी नक्सली उसके पिता और बड़े भाई की हत्या कर चुके हैं, वहीं डेढ़ माह पहले छोटे भाई की नक्सलियों ने बेदम पिटाई की थी। कल सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूरी की और शव को परिजन को सौंप दिया। इधर घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।(वार्ता)
Previous Articleबस्तर संभाग में CORONA के चार की मौत, 311 नए मामले
Next Article 3 इनामी सहित 23 नक्सलियों ने किया समर्पण