रायपुर 19 जून(mediasaheb.com) । नक्सलियों ने पुन: एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है जिसमें नक्सलियों ने इस बार बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष संतोष पूनेम की बुधवार को नृशंस हत्या कर दी है । सपा नेता की हत्या के बाद जब परिवार वाले उनके शव को लेने पहुंचे तो नक्सलियों ने उनके शव को देने से मना कर दिया । बीजापुर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने घटना की पुष्टि की है ।
मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मंगलवार शाम को सपा उपाध्यक्ष संतोष पूनेम का अपहरण कर लिया था और आज सुबह धारदार हथियार से उनकी नृशंस हत्या कर दी। स्थानीय पुलिस की टीम वारदात स्थल की ओर रवाना हो चुकी है। इससे पहले सपा नेता के शव को लेने पहुंचे परिजनों को नक्सलियों ने बैरंग लौटा दिया था।
नक्सलियों ने इस वारदात को इलमिडी थानाक्षेत्र के मरिमल्ला गांव के नज़दीक अंजाम दिया। फिलहाल हत्या के कारणों के संबंध में खुलासा नहीं हुआ है।(हि.स.)