मुंबई, (mediasaheb.com) हालीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम की आंधी में हिंदी की रिलीज नई फिल्में बाक्स आफिस पर उड़ गईं। इस शुक्रवार को रिलीज सैटर्स और ब्लैंक फिल्मों ने रिलीज के पहले ही दिन बाक्स आफिस पर आत्मसमर्पण जैसा कर दिया और उम्मीदों से भी कम व्यापार किया। सस्पेंस थ्रिलर ब्लैंक ने पहले दिन सिर्फ 40 लाख का ही कारोबार किया, जबकि इसमें सनी देओल जैसे सितारे की मौजूदगी थी। अक्षय कुमार ने फिल्म में मेहमान भूमिका की थी। ये पांच करोड़ के बजट में बनी फिल्म बताई जाती है, जिसे जनता ने पहले ही दिन खारिज कर दिया। दूसरी फिल्म सैटर्स की हालत ब्लैंक से भी बुरी रही। परीक्षाओं में होने वाली धांधली पर बनी अश्विनी चौधरी की फिल्म सैटर्स को पहले दिन सिर्फ 36 लाख की ही कमाई हुई। इस फिल्म का बजट भी पांच करोड़ के आसपास माना जा रहा है।
फिल्म में आफताब शिवदासानी, श्रेयस तलपड़े, इश्तिा दत्ता, विजय राज, पवन मल्होत्रा मुख्य भूमिकाओं में थे। रिलीज के पहले दिन पचास लाख से भी कम की कमाई के बाद इन दोनों ही फिल्मों से अब कोई उम्मीद नहीं रह जाती। फिल्मों के कारोबार के जानकारों का भी यही कहना है कि पहले दिन के बाद इन फिल्मों ने उम्मीद के नाम पर कुछ नहीं छोड़ा है।
जानकारों का मानना है कि इन दोनों फिल्मों के इस हश्र का फायदा भी महानगरों के मल्टीप्लेक्स में एवेंजर्स एंडगेम को ही मिलेगा। हालीवुड की इस फिल्म ने पहले सप्ताह में भारतीय बाक्स आफिस पर 260 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है और दूसरे सप्ताह में भी इस फिल्म को किसी हिंदी फिल्म की कोई चुनौती नहीं है।(हि.स.)।