रायपुर(media saheb) छत्तीसगढ़ विधानसभा में धरम लाल कौशिक नेता प्रतिपक्ष होंगे|पर्यवेक्षक थावरचंद गहलोत और प्रदेश प्रभारी डॉ अनिल जैन की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद पार्टी के सिर्फ 15 विधायक चुनकर आये है. जिनमे से करीब आधे नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में थे.
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित बीजेपी विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों से रायशुमारी करधरम लाल कौशिक को चुना गया है |
धरमलाल कौशिक का राजनीतिक सफरनामा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष निर्वाचित हुए हैं। बिल्हा से विधायक धरमलाल कौशिक का जन्म भागवत प्रसाद कौशिक व मेहतरीन बाई के पुत्र के रूप में बिलासपुर जिला के परसदा गांव में 1 फरवरी 1958 को हुआ। उन्होंने पं. रविशंकर विश्वविद्यालय से एम.ए व एल.एल.बी की उपाधि ली है। उनका मूल व्यवसाय कृषि है। वे अधिवक्ता के तौर पर बिलासपुर कोर्ट में सक्रिय रहे।
बिलासपुर के बिल्हा विधानसभा में 1998 में पहली बार विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुँचे। वे तीन बार से विधायक निर्वाचित हुए हैं, इससे पूर्व छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे व बीज विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे हैं। संसदीय परंपराओं के अध्ययन के लिए सिडनी, तंजानिया, नैरोबी, केन्या, लन्दन के राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में हिस्सा ले चुके हैं। भाजपा के 2014 से निरंतर प्रदेश अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही भाजपा के बिल्हा मंडल के अध्यक्ष, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष, बिलासपुर जिला के महामंत्री, प्रदेश भाजपा के महामंत्री व प्रवक्ता भी रहे हैं।