जगदलपुर, (media saheb) छत्तीसगढ़ की सुूकमा जिला पुलिस ने दबिश देकर दो लाख के ईनामी हार्डकोर नक्सलियों को मय विस्फोटक सामग्रियों के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। सुकमा एसपी जितेंद्र शुक्ला ने शनिवार को बताया कि कोंटा थाने से टीआई शरद सिंह के नेतृत्व में पुलिस का संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन एवं गश्त सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था। शनिवार सुबह गश्त सर्चिंग के दौरान जंगल में दो संदिग्ध व्यक्ति लुकने-छिपने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम सुड़म जोगा बताया जो एक लाख का ईनामी है और दूसरा सोढ़ी लिंगा दो लाख का ईनामी है। दोनों ही गोमपाड़ एलओएस कमांडर को आईइडी का सामान पहुंंचाने जा रहे थे। पकड़ाए नक्सलियों के कब्जे से थैले में 15 नग डेटोनेटर , 5 मीटर कोडेक्स वायर, बैटरियां बरामद की गयी हैं। दोनों ही नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण, लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सडक़ काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।(हि.स.)।