रायपुर, (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार देर शाम एक बार फिर दो पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। दोनों आईजी रैंक के अधिकारी हैं और दो महीने के भीतर ही इनका एक जगह से दूसरी जगह का तबादला किया गया है। नए तबादले के अनुसार, हिमांशु गुप्ता को दुर्ग जिले का नया आईजी बनाया गया है तथा केसी अग्रवाल को सरगुजा जिले का आईजी बनाया गया है। केसी अग्रवाल हाल ही में डीआईजी से आईजी प्रमोट हुए हैं।
जबकि दुर्ग के आईजी रतनलाल डांगी को अब राजनांदगांव-कवर्धा रेंज की नई जिम्मेदारी दी गई है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने इससे पहले जनवरी की शुरुआत में दुर्ग, रायपुर के साथ कई क्षेत्रों के आईजी का थोक में तबादला किया था। उसी दौरान कांकेर डीआईजी रतनलाल डांगी को दुर्ग रेंज का आईजी बनाया गया था। (हि.स.)।