नई दिल्ली, (media saheb.com) देश में
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 477 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 469724 हो गया और सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों के दौरान Corona संक्रमण के 9765 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 46 लाख 06 हजार 541 हो गई है। देश में बुधवार देर रात तक 8548 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों
की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 37 हजार 054 हो गयी
है। इसी अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 740 बढ़ने से
इनकी कुल संख्या बढ़कर 99763 रह गयी है। इसी अवधि में जानलेवा वायरस
के संक्रमण से 477 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का
आंकड़ा बढ़कर चार लाख 69 हजार 724 हो गया
है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.29 फीसदी, रिकवरी दर 98.35 फीसदी और
मृत्यु दर 1.36 फीसदी है।
मंत्रालय के अनुसार इसी अवधि में 80 लाख 35 हजार 261 कोविड
टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 124 करोड़ 96 लाख 19 हजार 515 COVID टीके दिये जा चुके हैं।
देश में केरल सक्रिय मामलों में अभी भी सबसे आगे है। राज्य
में सक्रिय मामले 464 बढ़कर 44778 हो गये
है। राज्य में 4538 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त
होने वालों की तादाद बढ़कर 5061906 हो गयी
है। इसी अवधि में 403 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या
बढ़कर 40535 हो गयी है। केरल में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से मरने वालों की संख्या सबसे ऊपर है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 164 घटकर 11062 रह गये है, जबकि 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141025 हो गया है। वहीं 903 और मरीजों
के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6484338 रह गयी है(वार्ता) (For English News : thestates.news)
Previous Articleप्रदूषण पर Supreme Court की केंद्र, राज्य सरकार को कड़ी फटकार
Next Article बेरोजगारों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर