नई दिल्ली, (media saheb.com) देश पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 7,992 नये मामले दर्ज किये गये और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3.46 करोड़ से अधिक हो गया।
इस बीच शुक्रवार को 76 लाख 36 हजार 569 कोविड टीके लगाये गये हैं और इसके साथ ही कुल टीकाकरण संख्या एक अरब 31 करोड़ 99 लाख 92 हजार 482 हो गयी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 9,265 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ ही अब तक 3 करोड़ 41 लाख 14 हजार 331 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। इस दौरान सक्रिय मामलों में 1666 का इजाफा हुआ है, जिन्हें शामिल करते हुए वर्तमान सक्रिय मामलों की संख्या 93,277 तक पहुंच गयी है। गौरतलब है कि सक्रिय मामलों की संख्या गत एक दिसम्बर से एक लाख से नीचे है।
इसी अवधि में 393 मरीज जिंदगी की जंग हार गये और अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 75 हजार 128 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर 98.36 फीसदी तथा सक्रिय मामलों की दर 0.27 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.37 फीसदी है।
देश में केरल सक्रिय मामलों और मृतकों के मामलों में अभी भी आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 1204 बढ़कर 39,998 हो गये है। राज्य में 4,836 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5104456 हो गयी है। इसी अवधि में 340 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42,579 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 52 बढ़कर 10,213 रह गये है,
जबकि 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141223 हो गया है। वहीं 631 और मरीजों के CORONA मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6490936 हो गयी है।(वार्ता) (For English News : thestates.news)
Saturday, July 12
Breaking News
- लखनऊ में भारत में पशु नस्लों का विकास’ विषय पर कार्यशाला, सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया
- पैट कमिंस नहीं खेलेंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे-टी20 सीरीज, टीम को लगा झटका
- मध्य प्रदेश में चीता प्रोजेक्ट को लगा झटका, कूनो नेशनल पार्क में माता चीता नभा की हुई मौत
- सरकारी स्कूल के छात्रों के बीच खूनीसंघर्ष, एक छात्र ने दूसरे के चेहरे और गले पर मारा ब्लेड
- रोहतक: आर्य नगर थाना पुलिस ने जूस कॉर्नर और होटल से पकड़ी गई 8 महिलाएं, चल रहा था गलत काम का धंधा
- सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी बेटी का दाखिला गृह गांव के सरकारी स्कूल में कराया
- कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए बनाई गईं स्पेशल टीमें, होगी संपत्ति कुर्क
- ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज : सीरीज गंवाने के बाद सम्मान बचाने उतरेगी कैरेबियाई टीम
- इटली ने पहली बार ICC टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई, इस यूरोपीय टीम की भी एंट्री
- भारत के पास 2 असीमित शक्तियां, 51 हजार नियुक्ति पत्र देकर क्या बोले पीएम मोदी