नई दिल्ली, (mediasaheb.com) जीएसटी ( GST )सतर्कता महानिदेशालय और राजस्व खुफिया महानिदेशालय ने देशभर में एकसाथ 336 जगहों पर छापे मारकर निर्यातकों द्वारा लगातार फर्जी तरीके से आईजीएसटी रिफंड के लिए किये जा रहे दावों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सतर्कता महानिदेशालय ने इसमें 470 करोड़ रुपये के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट और इसके आधार पर 450 करोड़ रुपये के आईजीएसटी रिफंड का भंडाफोड़ किया है।गुरुवार को बताया गया कि बुधवार को मारे गए इस छापेमारी में 1200 अधिकारी शामिल थे। ये छापेमारी दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और पंजाब में एकसाथ की गई। दरअसल कुछ निर्यातक आईजीएसटी ( IGST ) के आधार पर निर्यात कर रहे हैं और फर्जी तरीके से इसे बहुत कम आपूर्ति दिखाकर पूरा इनपुट टैक्स ( TAX ) क्रेडिट भी सरकार से ले रहे हैं। (हि.स.)।
Previous Articleसंयुक्त राष्ट्र ने भारत के 17 शांति रक्षकों को किया सम्मानित
Next Article चुनाव जीतने कितना गिरेगी कांग्रेस: गागड़ा