नईदिल्ली/एजेंसी(media saheb) राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को हंगामे के बीच दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों में ही सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सदन पटल पर दस्तावेज रखे जाने के बाद सभापति एम. वेंकैया नायडू ने शून्य काल शुरू किया लेकिन कुछ सदस्य नारेबाजी करते हुए सभापति के आसन के पास पहुंच गए। नायडू ने सदस्यों से अपनी सीटों पर वापस जाने और प्रक्रिया के अनुसार अपने मुद्दों को उठाने के लिए कहा। सदस्यों के हंगामा जारी रखने पर नायडू ने कहा, `मैंने अब तक धैर्य बनाए रखा। लेकिन अब मुझे लगता है कि कार्रवाई करने का समय आ गया है।`
इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के चार बेटों की शहादत को याद किया गया जो मुगलों से लड़ाई के दौरान मारे गए थे। सदस्यों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व केंद्रीय मंत्री ए.के. एंटनी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी।