मुंबई.(media saheb) देश की टॉप 15 कंपनियों के सकल बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 36.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा नुकसान मारुति सुजुकी को हुआ है।पिछले कारोबारी सत्र में मारूति के बाजार पूंजीकरण में 3.49 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह इसकी मार्केट कैप 2,27,670.14 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि बाजार पूंजीकरण के मामले में टीसीएस अभी भीरिलायंस को पछाड़ते हुए टॉप लेवल पर काबिज है। मार्केट हैसियत के हिसाब से दूसरीसबसे बड़ी गिरावट इन्फोसिस (3.16 फीसदी) और उसके बादटीसीएस (3.02 फीसदी) के शेयरों में दर्ज की गई है। बाजार पूंजीकरणके मामले में टीसीएस 7,11,921.19 करोड़ रुपये की बाजार हैसियत के साथ पहले स्थान परकाबिज है, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज भी 6,96,195.94 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। हालांकि रिलायंसकी बाजार पूंजीकरण राशि 2.56 फीसदी तक घटी है। दिसम्बर महीने में पिछले कारोबारीसप्ताह का आखिरी दिन दिग्गज कंपनियों के लिए निराशा भरी खबर लेकर आया। देश की टॉप 15 कंपनियों की सकल बाजार पूंजीकरण में 36.4 फीसदी तक की गिरावट दर्जकी गई है।
मारुति सुजुकी के बाजार पूंजीकरण में 3.49 की गिरावट दर्ज की गई है।इसका मार्केट कैप पिछले कारोबारी सप्ताह शुक्रवार को घटकर 2,27,670.14 करोड़ रुपये रह गया है। इसी तरह, इंफोसिस के मार्केट कैपमें 3.16 फीसदी की गिरावट देखी गई और इसका बाजार पूंजीकरण घटकर2,82,105.44 करोड़ रुपये रह गया है। इसी तरह, पहले दस टॉप कंपनियों की सूची में शामिल टीसीएस और रिलायंस की बाजार हैसियतमें भी गिरावट देखी गई है। पिछले कारोबारी सत्र के समापन के दौरान टीसीएस की बाजारपूंजीकरण 7,11,921.19 करोड़ रुपये रही है। शुक्रवार को भारी गिरावट के चलतेटीसीएस की बाजार हैसियत में -3.02 फीसदी की गिरावट दर्ज कीगई है। इसी तरह, भारती एयरटेल के मार्केट कैप में भी 2.74 फीसदी की गिरावट रही है और मार्केट कैप घटकर 1,22,920.05 करोड़ रुपये रह गया है।एशियन पेंट्स की बाजार पूंजी में -2.63 फीसदी की गिरावट रही औरमार्केट कैप घटकर 1,33,117.47 करोड़ रुपये रह गया है।
इसी तरह, रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 2.56 फीसदी (6,96,195.94 करोड़ रुपये), बजाज ऑटो के मार्केट कैपमें 2.52 फीसदी (81,356.98 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक के मार्केट कैप में 2.46 फीसदी (2,27,563.95 करोड़ रुपये), इंडसइंड बैंक की बाजार पूंजीकरण में 2.38 फीसदी (94,920.00 करोड़ रुपये), आईटीसी के मार्केट कैपमें 2.02 फीसदी (3,38,627.23 करोड़ रुपये) और येस बैंकके मार्केट कैप में 2.01 फीसदी की कमी आई है। येस बैंक का बाजार पूंजीरण पिछलेसप्ताह घटकर 42,292.24 करोड़ रुपये रह गया है। पिछले सप्ताह दो फीसदी से कमघाटा दर्ज करनेवाली कंपनियों में लार्सन एंड टुब्रो समेत कई दिग्गज कंपनियां शामिलहैं। एल एंड टी के मार्केट कैप में 1.99 फीसदी की कमी देखी गई हैऔर इसका मार्केट कैप 1,99,171.37 करोड़ रुपये रह गया है। इसी तरह महिंद्रा एंडमहिंद्रा (एम एंड एम) के मार्केट कैप में 1.89 फीसदी (97,012.53 करोड़ रुपये), ऐक्सिस बैंक के मार्केट कैप में 1.88 फीसदी (1,59,616.19 करोड़ रुपये) और हिंदुस्तान यूनिलीवर के मार्केट कैपमें 1.65 फीसदी की गिरावट आई है औऱ इसका बाजार पूंजीकरण घट कर 3,90,416.08 करोड़ रुपये रह गया है।