मुंबई (mediasaheb.com) | दिग्गज अभिनेता श्रीराम लागू ( #_Shriram_Lagu ) का लंबी बीमारी के बाद 92 साल की उम्र में पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में निधन हो गया। वह हिंदी और मराठी फिल्मों के जाने माने अभिनेता थे। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर बॉलीवुड हस्तियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
श्रीराम लागू हिंदी, मराठी एवं गुजराती फिल्मों के अभिनेता और थियेटर आर्टिस्ट ( #_heater_artist ) थे। वह एक ईएनटी सर्जन भी थे। फिल्म जगत में अपने शानदार अभिनय से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। 70 और 80 के दशक में कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा रह चुके श्रीराम लागू ने साल 1972 में आई फिल्म ‘पिंजरा‘ में छोटी सी भूमिका से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में शानदार अभिनय किया, जिसमें हेरा फेरी, घरौंदा, मंजिल, थोड़ी सी बेवफाई, लावारिस, श्रीमान श्रीमती, विधाता, सदमा, खुद्दार, इंसाफ की पुकार, किशन कन्हैया आदि शामिल हैं। श्रीराम लागू प्रसिद्ध मराठी नाटक ‘नटसम्राट’ ( #_Natsamrat )के पहले नायक थे, जिन्हें कुसुमाग्रज ( #Kusumagraj ) द्वारा लिखा गया था और उस भूमिका के लिए उन्हें सबसे ज्यादा याद किया जाता है। उन्हें मराठी सिनेमा में एक महान दर्जा मिला है। उन्होंने अभिनेत्री दीपा लागू से शादी की थी। श्रीराम लागू को फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा। ( हि स )