बाड़मेर, (mediasaheb.com) भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस से नकली नोटों के साथ एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 94 हजार रुपए की नकली भारतीय मुद्रा बरामद हुई है। इसे जब्त कर जांच प्रारंभ की गई है। आरोपित का नाम राणसिंह है। वह पाकिस्तानी नागरिक है और गुजरात के मोरवी में नोरी वीजा (नो ओब्जेक्शन टू रिटर्न इंडिया) पर स्थाईवास पर रह रहा है। शनिवार देर रात को दो बजे राणसिंह पाकिस्तान से भारत आने वाली थार एक्सप्रेस में बैठा था।
रविवार सुबह अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन मुनाबाव पर कस्टम विभाग के सह आयुक्त एमएल शैरा को तलाशी के दौरान उसके पास दो हजार रुपये के 47 नकली नोट मिले। विभाग ने नकली नोटों को जब्त कर राणसिंह को गिरफ्तार कर लिया। बाद में थार एक्सप्रेस ट्रेन को भगत की कोठी, जोधपुर के लिए रवाना किया गया। कस्टम विभाग के अधिकारी राणसिंह से पूछताछ में जुटे हुए हैं।(हि.स.)।