मुंबई, (mediasaheb.com) अजय देवगन ने अपनी पहली फिल्म फूल और कांटे में दो अलग अलग बाइक्स पर एक साथ पैर रखकर खतरनाक स्टंट किया था, जो उनकी एक्शन इमेज के साथ जुड़ गया। गोलमाल सीरिज में निर्देशक रोहित शेट्टी ने अजय को एक साथ दो कारों पर उसी स्टाइल में स्टंट करवा दिया था, लेकिन अब अजय के नक्शे कदम पर कोई इंसान नहीं, बल्कि एक तोता चल रहा है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तोता छाया हुआ है, जो अजय देवगन स्टाइल में पहिए पर चल रहा है। खुद अजय देवगन ने इस पर कमेंट करते हुए कहा है कि स्टंट तो बहुत कमाल का है, लेकिन कहीं ये तोता उडना तो नहीं भूल गया। इस पर रितेश देशमुख ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि इसकी शादी हो गई होगी।
इससे पहले अजय देवगन का फूल और कांटे का ये स्टंट उस वक्त चर्चा में आया था, जब सोशल मीडिया पर चाय के दो गिलासों के बीच एक समोसे की तस्वीर आई थी। अजय ने इसकी भी तारीफ की थी। मुंबई पुलिस ने अजय के इस स्टंट को आधार बनाकर तेज रफ्तार से बाइक चलाने वालों के खिलाफ एक कैंपेन भी चलाया था और इस कैंपेन में अजय देवगन ने भी लोगों, खास तौर पर युवाओं से अपील की थी कि वे ऐसी नकल करके बाइक के खतरनाक स्टंट न किया करें।(हि स)।