मुम्बई, (mediasaheb.com) अमिताभ बच्चन इन दिनों हैदराबाद में हैं, जहां वे पहली बार एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। सईं रा नरसिम्हा रेड्डी नाम से बन रही इस तेलुगु फिल्म में अमिताभ बच्चन एक मेहमान रोल में नजर आएंगे।
फिल्म के हीरो मक्खी फेम सुदीप हैं, जो इससे पहले रामगोपाल वर्मा की फिल्म रण में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर चुके हैं। इस तेलुगु फिल्म में अमिताभ बच्चन के सफेद लंबे बालों और लंबी दाढ़ी वाले गेटअप के साथ सुदीप ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है और फोटो के साथ अपनी पोस्ट में लिखा है कि मुझे रण के दस साल बाद इस महान कलाकार के साथ काम करने का सौभाग्य मिल रहा है।
आंध्र के महान स्वतंत्रता सेनानी नरसिम्हा रेड्डी की जिंदगी पर बन रही इस फिल्म का रामचरण ने किया है, जबकि निर्देशन सुरेंद्र रेड्डी कर रहे हैं। इस फिल्म को तेलुगु के अलावा साउथ में तमिल, कन्नड़ और मलयालयम भाषाओं में भी बनाया जा रहा है। रामचरण के पिता चिरंजीवी फिल्म में नरसिम्हा की भूमिका निभा रहे हैं। विजय सेतुपति, नयनतारा, तमन्ना और सुदीप फिल्म की अन्य भूमिकाएं निभा रहे हैं।(हि.स.)।