रायपुर(mediasaheb.com) शहिद चूड़ामणि नायक वार्ड के नागरिकों के द्वारा नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर विस्थापित मकानों को तेलीबांधा तालाब के आसपास वहीं स्थापित करने के लिए आवेदन दिया गया.
यह वह परिवार है जो पिछले 50 वर्षों से निरंतर निवास कर रहे थे पर पिछली बीजेपी सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए 50 वर्षों से निवासरत160 परिवार को उजाड़ने का काम किया है जिसके कारण इन्हें पुरानी बीएसयूपी रावणभाटा में मकान बिना निरीक्षण किए दे दिया गया है जहां पर अंधेरा रहता है. आए दिन असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है. सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. सिर्फ खानापूर्ति का काम बीजेपी के द्वारा किया गया. निगमायुक्त पत्र सौपकर इन 160 विस्थापित परिवारों को तेलीबांधा तालाब के आसपास नए बीएसयूपी मकान में स्थापित करने कहा गया|
विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि बीजेपी ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए गरीबों पर उनके रोजी रोटी पर प्रहार करने का काम किया है जिससे गरीबों का जीवन यापन मुश्किल हो रहा है बिना जांचे बिना निरीक्षण की इन्हें कहीं भी स्थापित कर दिया गया है जहां पर कोई सुविधा नहीं है स्मार्ट सिटी के नाम पर तालाब गहरीकरण के नाम पर 160 परिवारों को बिना निरीक्षण किए बीएसयूपी मकान भाटागांव में स्थानांतरित कर दिया गया यहां पर मूलभूत सुविधाएं नहीं है बच्चों की शिक्षा, महिलाओं एवं पुरुषों का रोजगार को छीन लिया गया है नगर निगम के निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपकर तेलीबांधा तालाब के आसपास विस्थापित बीएसयूपी मकान में स्थापित करने के लिए निराश्रितों के साथ मिलकर ज्ञापन सौपकर समुचित सुविधाओ के साथ स्थापित करने कहा गया ज्ञापन देने वालो पर विधायक विकास उपाध्याय के साथ पार्षद एवं एमआईसी सदस्य विमल गुप्ता, नत्थू भिन्नसरा, योगेश तिवारी, महावर, दिनेश तिवारी,पंकज मिश्रा,अमित शर्मा,मुरली साहू एवं काँग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

