रायपुर, (mediasaheb.com) डीकेएस अस्पताल में करोड़ों के घोटाले में आरोपित डाॅ. पुनीत गुप्ता से गोलबाजार थाने में चली तीन घंटे की पूछताछ के बाद उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। सोमवार सुबह हुई पूछताछ में उन्होंने सभी सवालों के जवाब ठीक ढंग से नहीं दिये। पूछताछ के बाद एसपी आरिफ शेख ने बयान दिया कि पुनीत गुप्ता ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और वो लगातार सवाल टालते रहे और दस्तावेज देखकर कुछ बता पाने की बात करते रहे। तीन बार के नोटिस के बाद पुनीत अपने पिता और वकीलों के साथ थाने पहुंचे। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। दो दिन पहले ही एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी है। याचिका में पुनीत के खिलाफ गंभीर अपराध और पर्याप्त सबूत के आधार पर उन्हें मिली अग्रिम जमानत याचिका को खारिज करने की अपील की गई है। मंगलवार को इस मामले में सुनवाई होनी है।
अगर सुप्रीम कोर्ट अग्रिम जमानत के फैसले को रद्द कर देता है, तो फिर डाॅ पुनीत गुप्ता की गिरफ्तारी हो सकती है। दूसरी तरफ, पूछताछ से असंतोष जाहिर करते हुए गोलबाजार थाना पुलिस जल्द ही एक और नोटिस जारी कर डाॅ. पुनीत गुप्ता को तलब कर सकती है, ताकि पूरे मामले की गहराई से जांच हो सके। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हम लोगों ने तीन बार नोटिस दिया लेकिन वे नहीं आये। चौथे नोटिस में आज वो थाने आये। उसके बाद जांच टीम को उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया है।
अधिकारी के मुताबिक, पचास प्रश्नों की प्रश्नावली पुनीत के सामने रखी गई थी, लेकिन उन्होंने किसी भी सवालों पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया | उनके पास से हमें संतुष्टजनक उत्तर नहीं मिल पाया है। ऐसे में राज्य पुलिस कई अन्य पहलुओं पर जवाब लेने के लिए फिर से पुनीत गुप्ता को नोटिस देकर बुला सकती है।(हि.स.)।


