राजनांदगांव, (mediasaheb.com) रिटर्निंग ऑफिसर एवं कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने रविवार को दैनिक निर्वाचन व्यय रजिस्टर के द्वितीय निरीक्षण के बाद लोकसभा चुनाव के तीन उम्मीदवारों को व्यय लेखा के संबंध में नोटिस जारी किया है। कार्यालय कलेक्टर निर्वाचन शाखा द्वारा जारी नोटिस के अनुसार इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार भोलाराम साहू एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संतोष पांडे को दैनिक निर्वाचन व्यय रजिस्टर एवं छाया प्रेक्षण रजिस्टर में भिन्नता के कारण नोटिस दिया गया है। इन दोनों उम्मीदवारों के दैनिक निर्वाचन व्यय रजिस्टर एवं छाया प्रेक्षण रजिस्टर के मदों एवं राशि में भिन्नता पाई गई है। नोटिस में कहा गया है कि न्यूनोक्ति भिन्नता का कारण स्पष्ट करते हुए 48 घंटे के भीतर नोटिस का उश्रर प्रस्तुत करें अन्यथा यह माना जाएगा कि उपरोक्त न्यूनोक्ति की राशि से आप सहमत हैं।
रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (ए) उम्मीदवार डॉ. गोजु पाल को दैनिक निर्वाचन व्यय रजिस्टर निरीक्षण के लिए प्रस्तुत नहीं करने के कारण नोटिस जारी किया गया। उम्मीदवार गोजु पाल को इसका कारण बताते हुए दो दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से दैनिक निर्वाचन व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करने कहा गया है। अन्यथा यह माना जाएगा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 के अंतर्गत दैनिक निर्वाचन व्यय के लेखे रखने में असफल रहे हैं। साथ ही लिए गए वाहन के अनुमति को निरस्त करने की कार्रवाई की गई।(हि.स.)।