मुंबई, (mediasaheb.com) अजय देवगन (#Ajay Devgan ) , काजोल देवगन (#Kajol Devgan ) और सैफ अली खान की आगामी फिल्म ‘तानाजी -द अनसंग वॉरियर’ का दूसरा गाना ‘माय भवानी’ गुरुवार को रिलीज हो गया है। इस गाने को सुखविंदर सिंह और श्रेया घोसाल ने गाया हैं, जबकी इस गाने को अजय-अतुल ने कम्पोज किया हैं। इस गाने को स्वानंद किरकिरे ने लिखा है। फिल्म के इस गाने का लिंक अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। अजय देवगन ने ट्वीट लिया-‘माय भवानी आ गया#तानाजी-द अनसंग वॉरियर!’
फिल्म में अजय देवगन तानाजी मालुसरे की भूमिका में है, जबकि काजोल उनकी पत्नी सावित्री मालुसरे के किरदार में होंगी। वहीं फिल्म में सैफ अली खान उदयभान के रोल में होंगे। फिल्म के इस गाने का लिंक अभिनेत्री काजोल ने भी ट्विटर पर शेयर किया है।
हाल ही में फिल्म का एक गाना और ट्रेलर जारी हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के अगुवा तानाजी मालुसरे की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में 17वीं सदी की कहानी है। तानाजी मशहूर मराठा साम्राज्य में छत्रपति शिवाजी के सेनापति थे। इस फिल्म में अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान के अलावा जगपति बाबू, पंकज त्रिपाठी और शरद केलकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म ‘तानाजी-द अनसंग वारियर’ को अजय देवगन, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में अजय देवगन और काजोल 11 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंंगे। दोनों ने 2008 में आई रोमांटिक फिल्म ‘यू मी और हम’ में साथ में काम किया था। वहीं अजय और सैफ 2006 में रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा’ में नजर आए थे।