रायपुर, (media saheb.com) इन दिनों राजधानी कि तहसील में चल रही अला अधिकारियो कि मीटिंग में प्रदेश के गद्दावर मंत्री के भाई भी शामिल रहते है, सोचने का विषय है ये भाई न तो किसी सरकारी पद में है न हि किसी राजनितिक पद में |
बताया जा रहा है कि ये मंत्री के भाई के साथ उनके चमचो का तहसील में खूब दब-दबा चल रहा है, पीडितो की माने तो मंत्री के भाई और उनके गुर्गे (चमचे ) जो कि तथाकथित जमींन दलाल, सट्टा, और जुआ जैसे कथित कार्यो में संलिप्त रहते है, किसी भी व्यक्ति के जमींन सम्बन्धी काम में विवाद उत्पन्न कर उसे ब्लैकमेल करके मन-मानी कर रहे है |
मंत्री भाई और भाई के इन चमचो ने अपने पैसे के दम पर कुछ समाचार पोर्टल मे अपने आपको पत्रकार दर्ज करा लिया और खुद को कथाकथित पत्रकार कहते है |
किस अधिकार क्षेत्र से ये भाई और उनके साथी चमचे राजस्व विभाग के कार्यो में हस्तछेप करते है, जबकि इनका मुख्य उद्देश्य आम जन को परेशांन कर उनसे वसूली करना रहता है, आम जन की समस्या से ऐसा प्रतीत होता है कि इस समस्या का निराकरण मुख्यमंत्री के संज्ञान लिए बिगर संभव नहीं है |