डेर्ले बीच, (media saheb.com) अर्जेटीना के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी व मौजूदा चैम्पियन जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने मेक्सिन ओपन टेनिस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। पोट्रो ने यह फैसला दाएं घुटने में दर्द के कारण यह फैसला लिया है। इस एटीपी 500 इवेंट के लिए पोट्रो को वाइल्ड कार्ड इंट्री दी गई थी।
वर्ल्ड नम्बर-4 पोट्रो ने कहा, ‘मैं अकापुल्को में होने वाले मेक्सिकन ओपन में हिस्सा नहीं ले रहा हूं।’
अक्टूबर में हुए शंघाई मास्टर्स के दौरान पोट्रो के घुटने में फ्रेक्चर आया था और इसके बाद वह पहली बार डेर्ले बीच ओपन में खेले लेकिन यहां वह क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के मैकेंजी मैक्डोनाल्ड के हाथों हार गए। (हि.स.)