वर्कशॉप 10 मार्च को टॉपर बताएंगे टॉपर बनने का तरीका
सभी प्रतिभागियों को निशुल्क दी जाएगी टॉपर्स की आंसरशीट
रायपुर(mediasaheb.com) गुजराती शिक्षण संघ और छत्तीसगढ़ स्टूडेंट ग्रुप मिलकर सीजीपीएससी पर निशुल्क सेमीनार का आयोजन कर रहा है। ये सेमीनार 10 मार्च को देंवेंद्र नगर स्थित गुजराती स्कू ल ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से आयोजित है। प्रदेश का कोई भी युवा जो प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छेर मार्क्स लाना चाहता है इस सेमीनार में निशुल्की हिस्साे ले सकता है। इस सेमीनार में शामिल होने के लिए www.bit.ly/cgpsc2019 पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है यह नि: शुल्क है।
सेमीनार की खास बात ये है कि यहां हाल ही में सीजीपीएसी की परीक्षा में टॉपर रहे और अब डिप्टी कलेक्टहर बन चुके प्रशांत कुशवाहा और सेकंड टॉपर गौतम चंद पाटिल युवाओं को गाइडेंस देंगे। यहां टॉपर्स स्टूडेंट को बताएंगे क्या् पढ़ें, कैसे पढ़ें, कितना पढें, कहां से पढ़ें, नोट्स कैसे बनाएं इसके अलावा कौन सी वेबसाइट या एप्प की मदद से बिना कोचिंग तैयारी की जा सकती है ये भी बताया जाएगा।
फ्री मिलेगी आंसरशीट और क्वेसश्च्न पेपर
इस वर्कशॉप का मकसद ऐसे युवाओं को गाइडेंस देना है जिनके मन में प्रशासनिक सेवा की परीक्षा को लेकर कई सवाल होते हैं। हर सवाल का जवाब सबजेक्ट एक्सपर्ट देंगे। यहां पहली बार स्टूकडेंट् को पिछले 5 सालों के सीजीपीएससी के क्वैसशचन पेपर दिए जाएंगे। सेमीनार में शामिल होने नाम, क्वालीफिकेशन, प्रोफेशन और शहर का नाम लिखकर cgpscsem@gmail.com पर इमेल करें। इतना ही नहीं यहां टॉपर्स के मॉक टेस्ट की आंसरशीट, सीजीपीएससी का सिलेबस भी पेन ड्राइव के जरिए फ्री में दिए जाएंगे। इसके लिए पेन ड्राइव स्टूडेंट्स को अपने साथ लानी होगी।