ग्राहक सेवा केंद्र हेतु माइक्रो एटीएम सुविधा का शुभारम्भ
रायपुर (mediasaheb.com) छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा डिजिटल बैंकिंग के क्षेत्र में अभिनव प्रयास करते हुए आज नाबार्ड के सहयोग से ग्राहक सेवा केंद्र के बैंक सखी एवं बीसी संचालकों हेतु माइक्रो एटीएम सुविधा का शुभारम्भ नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री डॉ. डी रविन्द्र , श्री रजत मोहंती डीजीएम नाबार्ड तथा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री आई.के गोहिल के करकमलों से होटल कोर्टयार्ड मैरियट में किया गया | इस अवसर पर नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक श्री डॉ. डी रविन्द्र के कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक प्रदेश का विशाल नेटवर्क वाला सबसे बड़ा बैंक है और इसकी 613 शाखाओं एवं 2000 से अधिक बीसी एवं बैंक सखी के माध्यम से बैंकिंग सेवाएँ प्रदान की जा रही है | माइक्रो एटीएम के माध्यम से त्वरित बैंकिंग सेवा प्रदान करने से अधिक से अधिक लोगो को बैंकिंग सेवा का लाभ मिलेगा | बैंक के अध्यक्ष श्री आई.के गोहिल ने कहा कि हमारा बैंक तकनीकी क्षेत्र में नित नए नए आयाम गढ़ रहा है | इसी क्रम में ग्राहक सेवा केंद्र हेतु माइक्रो एटीएम की सुविधा नाबार्ड के सहयोग द्वारा प्रारंभ की जा रही है जिसके सुखद परिणाम बैंक के ग्राहकों को प्राप्त होंगे | कार्यक्रम के इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक श्री अतुल्य बेहरा,श्री अजय निराला सहायक महाप्रबंधक श्री जी.एन मूर्ति,श्री एस.सी कश्यप, मुख्य प्रबंधक श्री सिद्धिनाथ शुक्ला, वरिष्ठ प्रबंधक(FI) श्री सुभाष नायडू, श्री संजय गोयल,श्रीमती मेघा श्रीवास्तव तथा बैंक के सभी क्षेत्रीय प्रबंधक एवं अन्य स्टाफ उपस्थित थे |(the states. news)

