मुंबई, (mediasaheb.com) सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर जब कभी अस्पताल जाने की कोई खबर आती है, तो मीडिया में ये खबरें हलचल मचा देती हैं। सोमवार से मीडिया में अमिताभ बच्चन की तबियत को लेकर हलचल उस वक्त मची, जब रविवार को हमेशा की तरह अपने बंगले के गेट पर आम जनता से मिलने आए अमिताभ बच्चन ने जो फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए, उनमें वे गले में निक बैंड पहने नजर आए। इसके बाद खबर आई कि वे अस्पताल गए हैं। इस पर अमिताभ बच्चन की मीडिया टीम के हवाले से जानकारी मिली कि वे रुटीन चेकअप के लिए गए हैं। दूसरी ओर, अस्वस्थता के बाद भी अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहे और उन्होंने नई पोस्ट में एक और जोक शेयर किया। पिछले साल फरवरी में अमिताभ बच्चन की तबियत काफी गंभीर हो गई थी, जब उनको लीलावती अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था, जहां कई दिनों तक उनका इलाज होता रहा था। अपनी सेहत को लेकर महानायक खुद कहते हैं कि अब उनका शरीर बूढ़ा होता जा रहा है, लेकिन लोगों के प्यार के चलते वे काम कर रहे हैं। अमिताभ को श्वास और उनके फेफड़ों में काफी पुरानी बीमारी है, जिसका नियमित रुप से इलाज चलता है। (हि.स.)।
Previous Articleरंगोली ने फिर हमला किया आलिया भट्ट पर
Next Article अनुपम खेर ने ली राहत

