रायपुर, (media saheb) ट्राई के नए नियम के विरोध में छत्तीसगढ़ राज्य के करीब ढाई सौ केबल ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं। शुक्रवार को उन्होंने ब्लैकआउट रखा। राज्य में भी केबल एसोसिएशन द्वारा शुक्रवार की सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक ब्लैक आउट का आह्वान किया गया था पर राजधानी रायपुर के कई क्षेत्रों में दोपहर बाद ब्लैक आउट खत्म कर दिया गया और टेलीविजन पर प्रसारण शुरू हो गया। एक केबल ऑपरेटर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि, संसद में प्रस्तुत हो रहे बजट की वजह एवं दर्शकों की दबाव की वजह से ऐसा किया गया। एक अनुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ राज्य में कुल ढाई लाख केबल कनेक्शन है। टेलीविजन पर मनपसंद प्रोग्राम देखने के लिए ट्राई ने नए नियम लागू किए हैं। इन नियमों के अनुसार अब दर्शक अपनी मर्जी से उन चैनल्स को चुन सकते हैं जो उनके मनपसंद है। यही नहीं उन्हें सिर्फ उन चैनलों के लिए भुगतान करना होगा जो वह देखना चाहते हैं।
अर्थात केबल ऑपरेटरों और डीटीएच ऑपरेटर दर्शकों पर अपनी पसंद नहीं थोप सकते हैं। केबल और डीटीएच ऑपरेटर उन्हीं चैनल्स के पैसे ले सकेंगे जिन्हें दर्शक देख रहे हैं। केबल ऑपरेटर ने इन नियमों का विरोध किया है। उनका मानना है कि इससे दर्शकों को टीवी देखना महंगा हो जाएगा। नए नियमों का विरोध करते हुए उन्होंने शुक्रवार को ऑपरेशन ब्लैक आउट रखा। नए नियमों के तहत 100 चैनल वाले बेसिक पैक को लेना जरूरी होगा और इसके लिए हर महीने जीएसटी मिलाकर कुल 154 रुपये देने होंगे। इसमें 25 दूरदर्शन के चैनल होंगे। इसके अलावा बाकी के 75 चैनल के लिए दर्शक ट्राई द्वारा बताए गए 535 फ्री टू एयर चैनलो में से चुन सकते हैं। नियमों के पालन के लिए एक फरवरी आखिरी तिथि घोषित की गई है और इसे आगे बढ़ाने से ट्राई ने इंकार कर दिया है।(हि.स.)।