रायपुर(media saheb) राजधानी स्थित पीडब्लूडी और चिप्स के ऑफिस में ईओडब्लू की टीम ने दबिश दी है. ईओडब्ल्यू चिप्स में हुए टेंडर घोटाले की जांच कर रही है. फिलहाल पीडब्लूडी और चिप्स के दफ्तर में कार्रवाई चल रही है. बताया जा रहा है कि कई बड़ी गढ़बड़ियों का खुलासा हो सकता है|
उल्लेखनीय है कि सीएजी ने छत्तीसगढ़ की पिछली सरकार के कार्यकाल में 4601 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया था. राज्य सरकार ने जांच का जिम्मा ईओडब्लू को सौंपा था. जिसके बाद आज ईओडब्ल्यू की टीम ने सिविल लाइन स्थित चिप्स के दफ्तर पहुंचकर फाईलों की जाँच की. जानकारी के मुताबिक़ टीम को अहम दस्तावेज़ मिले है.