वेलिंगटन, (media saheb ) भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बायें हाथ की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में शानदार अर्धशतकीय पारी खेल एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है।
मंधाना ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही वह भारत की ओर से टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं। इस मैच में मंधाना ने 34 गेंदों पर 58 रनों की पारी खेली। (हिंस)।