बेंगलुरु/नई दिल्ली, (mediasaheb.com) टाटा समूह की सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज(टीसीएस) ने अपनी चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मार्च,2019 को खत्म इस चौथी तिमाही में टीसीएस ने 38010 करोड़ रुपये का कारोबार किया। वहीं कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में 8126 करोड़ रहा। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इस तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री में डिजिटल सेल्स की हिस्सेदारी 31 फीसदी रही। कंपनी के तिमाही आधार पर राजस्व में 2.4 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कंपनी का ईबीआईटी 9537 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस के 417929 प्रोफेशनल्स दुनिया के 46 देशों में काम कर रहे हैं।
Previous Articleभारतीय सिख श्रद्धालुओं का जत्था पहुंचा लाहौर
Next Article तापसी लगाएंगी थप्पड़