मुंबई, (mediasaheb.com) टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहन ग्राहकों की बाजार पश्चात जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने आधिकारिक सर्विस एप – टाटा मोटर्स सर्विस कनेक्ट (टीएमएससी) को लॉन्च किया है।
इस एप को चलाना आसान है और यूजर्स होम स्क्रीन पर कई फीचर्स जैसे लाइव नोटिफिकेशंस, वेदर इन द सिटी और अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स देख सकते हैं। रजिस्टर्ड ग्राहक चेसिस, वारंटी/ एएमसी और बीमा लाभ जैसी महत्वपूर्ण जानकारी एक ही पेज पर देख सकते हैं। यह एप एक ऑर्गेनाइजर की तरह काम करता है और इसके द्वारा वाहन के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी को अपने साथ रखा जा सकता है।
इस एप के माध्यम से ग्राहक को नए समाचारों, ऑफर्स, स्कीम्स, सर्विस कैम्प्स, नए उत्पादों, आदि पर नोटिफिकेशन मिलेंगे। · टाटा मोटर्स के व्यापक सेवा डीलर नेटवर्क के स्थानों पर पूरी जानकारी मुहैया कराता है। यदि वाहन खराब होने पर ग्राहक फंस जाता है, जो कॉल सेंटर से उसका लोकेशन शेयर किया जा सकता है, ताकि सर्विस टीम त्वरित सहयोग करने में मदद कर सके। इस एप से ग्राहक भीड़-भाड़ वाली पार्किंग में वाहन का जीपीएस लोकेशन सेव कर सकता है। पार्क किये गये वाहन के अनुसार खुद को बाद में लोकेट करने के लिये भी ग्राहक इस सुविधा का उपयोग कर सकता है। यातायात की स्थिति की ट्रैकिंग एक अन्य महत्वपूर्ण फीचर है, जो दैनिक आवागमन में ग्राहकों की सहायता करता है।
एप के जरिये बुक्ड हिस्ट्री की जानकारी ग्राहक के लिये एक पेज पर होती है,ताकि वह अपने वाहन की सर्विस सम्बंधी जरूरत ट्रैक कर सके। वाहन की अगली सर्विस की बुकिंग के लिये रिमाइंडर भी सेट किया जा सकता है। बुकिंग आर्काइव्स में सर्विस का विस्तृत विवरण (लेबर/बदले गये पार्ट्स) होता है,जो अगली सर्विस की बेहतर प्लानिंग में मदद करता है। · सर्विस पर हुए खर्च का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है और अधिकांश कार खरीदार इसकी गणना सर्विस के लिये कार रखने से पहले या बाद में मैनुअली करते हैं। यह एप ऐसे ग्राहकों के लिये वरदान है, क्योंकि इस एप पर वर्ष के अनुसार सर्विस का खर्च देखा जा सकता है। इस एप का एक अन्य महत्वपूर्ण फीचर है सर्विस कॉस्ट कैल्कुलेटर, जिसका इस्तेमाल अगली शेड्यूल्ड सर्विस का एस्टिमेट पाने के लिए किया जा सकता है। इस एप को अब तक 2.5 लाख ग्राहक (एंड्रॉइड और आईओएस) डाउनलोड कर चुके हैं और इसे 3.9/5 की एंड्रॉइड रेटिंग मिली है। इस एप को मजबूत सर्विस इंफ्रास्ट्रक्चर का समर्थन मिला है, जिसके कारण टाटा मोटर्स को लगातार दो वर्ष से जेडी पावर सीएसआई स्टडी में दूसरा स्थान मिला है।(हि.स.)।