(mediasaheb.com) अपनी पहली फिल्म ‘धड़क‘ से लोगों के दिलो में जगह बनाने वाली फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर जल्द ही वेब सीरीज में नजर आयेंगी। जोया अख्तर के निर्देशन में बनने वाली इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो गई है। ‘घोस्ट स्टोरीज‘ के नाम से बनने वाली यह सीरीज हॉरर बेस्ड होगी। इस सीरीज को जोया अख्तर,करण जौहर,दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं। जाह्नवी के साथ इस सीरीज में विजय वर्मा भी नजर आएंगे। विजय वर्मा को फिल्म ‘गली बॉय’ में उनके शानदार अभिनय के लिए जाना जाता है। इस सीरीज में दर्शकों को चार शॉर्ट फिल्में देखने को मिलेंगी।
बताया जा रहा है यह सीरीज 2013 में आई ‘बॉम्बे टॉकीज‘ का हिस्सा है। सीरीज के पहले एपिसोड में ही जाह्नवी कपूर और विजय वर्मा की शानदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जाह्नवी इस सीरीज को लेकर बहुत एक्ससाइटेड है। जाह्नवी ने बताया की सीरीज में उनका रोल बहुत चुनौतीपूर्ण है। गौरतलब है की यह सीरीज 190 देशों में एक साथ स्ट्रीम होगी। जाह्नवी कपूर जल्द ही भारत की पहली महिला फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में भी नजर आएंगी। फ़िलहाल दर्शकों को धड़क गर्ल जाह्नवी कपूर की इस वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।