जमीला पैकरा के दशगात्र कार्यक्रम में हुए शामिल
बिलासपुर(mediasaheb.com ) मरवाही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जोगीसार में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं मरवाही के विधायक अजीत जोगीअपने भाई बहु स्व. जमीला पैकरा के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुये। दशगात्र में सैकड़ों की संख्या में जोगीसार एवं अन्य गांवों से उपस्थित कंवर आदिवासियों ने एक सुर से कहा कि जिन चंद लोगों ने प्रायोजित एवं फर्जी तरीके से बैठक करके अजीत जोगी को कंवर समाज से बहिष्कृत करने का निर्णय लिया है वे लोग अजीत जोगी से माफी मांगे अन्यथा कंवर समाज ऐसे अनाधिकृत बैठक करने वालों को समाज से बहिष्कृत कर देगा।
इस दशगात्र कार्यक्रम में क्षेत्र भर के कंवर समाज के सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए लोगों ने कहा कि अजीत जोगी से राजनीतिक दुर्भावना के कारण प्रायोजित तरीके से फ़र्ज़ी रिपोर्ट के आधार पर सतगढ़ कंवर समाज के नाम पर चंद मुट्ठीभर ऐसे लोग जोकि कांग्रेस एवं भाजपा की राजनीति से जुड़े होने के कारण अपने राजनीतिक आकाओं के इशारे पर कंवर समाज का गलत ढंग से राजनीतिकरण कर रहे हैं एवं आकाओं के इशारे पर ही प्रायोजित तरीके से फ़र्ज़ी तौर पर अजीत जोगी को बहिष्कृत करने की घोषणा कर रहे हैं।
इस अवसर पर कंवर समाज के लोगों ने यह भी कहा कि अजीत जोगी को बहिष्कृत करने वाले लोगों को अजीत जोगी के पैर पकड़कर माफी मांगनी चाहिए अन्यथा समाज उन्हें बहिष्कृत कर देगा। कंवर समाज ने कहा कि अजीत जोगी के पूर्वजों का जन्म स्थान जोगीसार है और वह मूढ़ी गोत्र के कंवर परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अजीत जोगी के जाति पर निर्णय लेने का अधिकार जोगीसार के कंवर आदिवासियों को है ना कि दूसरे गांव वाले इसमें राजनीति से प्रेरित होकर दखल दें। उन्होंने यह भी कहा कि अजीत जोगी हमेशा से कंवर समाज में अपने परिवार के कार्यक्रमों के सुख और दुख में आते रहे हैं और हमेशा आते रहेंगे क्योंकि उनका जोगीसार के गौटिया परिवार से पारिवारिक संबंध था, है और हमेशा रहेगा। कंवर समाज ने यहां तक कह दिया कि इस सामाजिक-पारिवारिक रीति रिवाज के कार्यक्रम को देखने के लिए छानबीन समिति के सदस्यों
तथा अजीत जोगी की राजनीतिक विरोधियों को भी शामिल होना चाहिए जिससे उन्हें अजीत जोगी के कंवर जनजाति वर्ग के होने की सच्चाई का पता चल सके और वह लोग नकली आदिवासी का ढिंढोरा पीटकर अपना राजनीतक दुकान चलाना बंद करें। जोगीसार में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए ग्राम जोगीसार एवं अन्य गांवों के कंवर आदिवासियों ने एक सुर से कहा कि अजीत जोगी कंवर समाज के गौरव थे, हैं और हमेशा रहेंगे।