वाशिंगटन, (mediasaheb.com) अमेरिका में न्यूयॉर्क प्रशासन ने जेल में कॉल मुफ्त करन दिया है। इसके साथ न्यूयार्क देश में जेल में काॅल मुफ्त करने वाला पहला शहर बन गया है। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक मेयर बिल डे ब्लासियों ने बताया कि जेल में रहने वाले कैदियों को बाह्य जरूरतों की पूर्ति के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसे दूर करने के लिए जेल प्रशासन ने कैदियों को यह सुविधा उपलब्ब्ध कराई है। अब वह अपने वकील और परिवार के सदस्यों से भी संपर्क कर सकते हैं। सिटी काउंसिल से पिछले साल बिल पास होने के बाद बुधवार से प्रभाव में लाया गया है।
कैदियों को पहले एक कॉल करने के पचास सेन्ट्स देने पड़ते थे जो कैदी हिरासत में हैं। उन्हे हफ्ते में सिर्फ तीन कॉल करने की अनुमति थी और जो गिरफ्तार हुए हैं उन्हे हफ्ते में दो कॉल करने की अनुमति थी। अब नये नियम के अनुसार अब कैदी हर तीन घंटे में 21 मिनट तक पूरे अमेरिका में मुफ्त कॉल कर सकते हैं।(हि.स.)।