नई दिल्ली,(हि.स.)। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 92 साल पुरानी परंपरा को समाप्त कर दिया। इसके साथ ही साल 2017 से रेलवे बजट की घोषणाएं भी आम बजट में ही वित्त मंत्री करने लगे। इससे पहले रेल मंत्री आम बजट से एक दिन पहले संसद में रेलवे बजट पेश करते थे। वित्त मंत्री जेटली ने केंद्रीय और रेलवे बजट को वित्त वर्ष 2017-18 में एक साथ पेश किया। उसके बाद से ही ये दोनों बजट एकसाथ पेश किए जाने लगे।
1924 में ब्रिटिश शासन के दौरान शुरू की गई थी रेल बजट सरकार ने बजटीय सुधार के तहत जल्दी बजट पेश करने के साथ ही रेलवे और आम बजट के मर्जर का फैसला लिया। अलग रेलवे बजट पेश करने की परंपरा 1924 में ब्रिटिश शासन के दौरान शुरू की गई थी।
महीने की अंतिम तिथि की जगह 1 फरवरी को बजट होता है पेशजेटली ने आम बजट में रेलवे बजट को मर्ज करने के साथ ही बजट पेश करने की तारीख भी बदल दी। फरवरी माह की अंतिम तिथि की जगह बजट करीब एक महीना पहले एक फरवरी को पेश किया जाने लगा। इसके साथ ही आर्थिक सर्वे (इकॉनमिक सर्वे) भी एक दिन पहले 31 जनवरी को संसद में पेश करने की शुरुआत हो गई।
रेलवे के राजस्व पर सरकार की निर्भरता पहले हुआ करती थी ज्यादा मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में रेलवे और आम बजट के मर्जर का फैसला बजटीय सुधारों के तहत लिया था। अलग रेलवे बजट पेश करने की परंपरा की शुरुआत 1924 में ब्रिटिश शासन में हुई थी। चूंकि सरकार के राजस्व का एक बड़ा हिस्सा और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) रेलवे द्वारा अर्जित राजस्व पर निर्भर रहता था। उस समय रेलवे से प्राप्त राजस्व अनुपातिक रूप से बहुत ज्यादा था। इतना ही नहीं रेल बजट कुल केंद्रीय बजट के 80 फीसदी से ज्यादा होता था।
नीति आयोग ने भी दी थी इस चलन को खत्म करने की सलाह सरकार के थिंकटैंक नीति आयोग ने भी दशकों पुराने इस चलन को खत्म करने की सलाह दी थी। विचार-विमर्श और अलग-अलग अथॉरिटीज के साथ मंथन के बाद सरकार ने रेलवे बजट को आम बजट में मिलाने का फैसला लिया गया था। दरअसल, यह विचार व्यावहारिक था। क्योंकि आम बजट की तुलना में रेलवे बजट का हिस्सा अब बहुत कम है।
Thursday, December 4
Breaking News
- 4 दिसंबर राशिफल: मेष से मीन तक जानें आज का पूरा दिन कैसा रहेगा
- एसआईआर फेज-2 में बड़ी प्रगति: 47.5 करोड़ से अधिक फॉर्म डिजिटलाइज्ड, ई-एफ जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर
- MH370: 239 यात्रियों संग गुम हुआ विमान—11 साल बाद फिर क्यों तेज हुई तलाश?
- अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को जोड़ें आयुष्मान योजना से : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- UP Police SI Exam 2025: भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, मार्च 2026 में होगी लिखित परीक्षा
- AAP में बगावत की आग! विधायक ने खोली जंग, हार के बाद केजरीवाल पर सीधा हमला
- ‘हमारे रास्ते रोककर खुद का नुकसान करेंगे’ — जयशंकर का कड़ा संदेश, बोले US-Europe होंगे सबसे बड़े लूज़र
- मध्यप्रदेश में 97% से अधिक गणना पत्रकों का डिजिटाइजेशन पूरा
- एमपी ट्रांसको के सब स्टेशनों में रात्रिकालीन औचक निरीक्षण की पहल से बढ़ी सजगता, मिले सकारात्मक परिणाम
- उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने पूर्व मंत्री मलैया का कुशल क्षेम जाना


