माय एफ एम के रेडियो रियलिटी शो, एन एच एम एम आई प्रेजेंट्स “पैसों का पेड़ सीजन 4 ” गुरुवार शाम 6 बजे हुआ शुरू
रायपुर (mediasaheb.com) |94.3 माय एफ एम एंड एन एच एम् एम् आइ प्रेजेंट्स एंड पावर्ड बाय निर्माण टी एम् टी द्वारा आयोजित “पैसों का पेड़ सीजन 4 ” की शुरुआत गुरुवार शाम 6 बजे से हुई। इसी के साथ रेडियो के इतिहास का पहला रियलिटी शो पैसों का पेड़ का चौथा सीज़न शुरू हो हो गया। दिलों में कई अरमान, उत्साह और थोड़ी घबराहट लिए गुरुवार,सुबह से ही 30 प्रतिभागी माय एफएम के ऑफिस पहुंच गए।
इसके बाद उनका मेकअप और स्टाइलिंग मीनाक्षी ब्यूटी सैलून में कराया गया। शाम 4 बजे रजबंधा स्थित दैनिक भास्कर काम्प्लेक्स ढोल की आवाज़ से गूंज उठा , सजे धजे 30 प्रतिभागी मौज मस्ती करते हुए लक्ज़री कारों में सवार हुए , और इस रैली के फ्लैग ऑफ़ के लिए एस पी ट्रैफिक एम आर मंडावी , ऍन एच एम एम आई के फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत सैनी , ऐ जी एम मार्केटिंग रवि भगत , स्वस्तिक ग्रुप के डायरेक्टर नरेंद्र अग्रवाल , सी इ ओ अंकुर अरोड़ा, ऐ टी ग्रुप के डायरेक्टर निकेश बरडिया, जी एम मैग्नेटो द मॉल – राज कुजूर ,मिडिया साहेब् से CEO निशिकांत डोये और एडवरटाइजिंग एसोसिएशन से ओमकार सिंह , उपस्थित थे | बाइक्स और कार्स के ये काफिला जब PKP 4 के वेन्यू मैग्नेटो मॉल पंहुचा तो तिलक लगाकर , माला पहना कर पारम्परिक स्वागत हुआ | पैसों का पेड़ का पूजन होने के बाद 30 प्रतिभागियों ने पैसों के पेड़ को पकड़ लिया।
इस मौके पर आये सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों को शुभकामना दी एवं अपनी ज़िद्द पर डटे रहने का गुरु मंत्र दिया | माय एफ एम सीज़न 4 प्रतिभागियों के साथ साथमैग्नेटो मॉल में आये दर्शकों के लिए उत्साह भरा होगा , तो आनेवाले तीन दिनों तक साक्षी बनिए ज़िद्द और जीत के |
ये हैं पार्टनर्स
Presenting partner NHMMI कैंसर इंस्टिट्यूट , Powered by निर्माण टी एम टी, associate sponsor अनोप चंद तिलोक चंद ज्वेलर्स , Co sponsor – स्वस्तिक ग्रुप